ED Raid In Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Serious Allegations Against The  Central Government Ann | CM Bhupesh Baghel On ED Raid: छत्तीसगढ़ में ED और  IT के ज्यादा छापा, CM भूपेश बघेल

रायपुर, 22 जुलाई 2023/ ED छत्तीसगढ़ में लगातार अपना शिकंजा कसने में लगी हुई है। इसी कड़ी में ED ने कल IAS रानू साहू के घर पर तीसरी बार छापा मारा, जिसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया । वहीं विशेष अदालत ने रानू साहू का 3 दिन की रेमैन पर भेज दिया है। जिसके बाद प्रदेश में राजनीती भी शुरू हो गई है। रानू साहू के रिमांड के बाद सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने वर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का बीजेपी का अहम विंग बताया है। सीएम बघेल ने कहा है कि दोनों का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा भाजपा में नीचे सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह आ रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आइएएस रानू साहू के घर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहा से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इससे पहले भी रानू साहू के घर और मायके में छापा पड़ चूका है।