• breaking
  • Chhattisgarh
  • IAS कॉन्क्लेव की शुरुआत 22 जुलाई से : प्रदेशभर के जुटेंगे IAS अफसर, CM बघेल होंगे मुख्य अतिथि

IAS कॉन्क्लेव की शुरुआत 22 जुलाई से : प्रदेशभर के जुटेंगे IAS अफसर, CM बघेल होंगे मुख्य अतिथि

1 year ago
53

आईएएस कॉन्क्लेव: आज से राजधानी में जुटेंगे प्रदेशभर के आईएएस, ढाई बजे मूवी  फिर शाम में फील्ड Vs स्टेट अफसरों के बीच क्रिकेट मैच | IAS Conclave: From  ...

रायपुर, 21 जुलाई 2023/ रायपुर में IAS एसोसिएशन ने 22 से 24 जुलाई तक आईएएस कॉन्क्लेव का आयोजन किया है। इसमें प्रदेश भर के आईएएस जुटेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने कॉन्क्लेव में शामिल होने आईएएस अधिकारियों को अनुमति दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कॉन्क्लेव में शामिल होने आईएएस अधिकारियों को अनुमति दी है।

जारी आदेश के मुताबिक विषयांतर्गत आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 22 जुलाई (संध्या), 23 जुलाई एवं 24 जुलाई (संध्या) को IAS Conclave 2023 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 24 जुलाई (शाम) को आईएएस आफिसर्स के साथ पारस्परिक विचार विमर्श, सांस्कृतिक एवं रात्रि भोजन प्रस्तावित है। इस Conclave में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वर्ष की भांति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया गया है। साथ ही सभी आईएएस आफिसर्स की इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

बता दें कि 24 जुलाई (शाम) को आईएएस आफिसर्स के साथ पारस्परिक विचार विमर्श, सांस्कृतिक एवं रात्रि भोजन प्रस्तावित है। कानक्लेव के बाद ही जिला कलेक्टरों,सीईओ जिला पंचायत के बाकी बचे तबादले होंगे। ये चुनावी तबादले 2 अगस्त से पहले कर लिए जाएंगे।

Social Share

Advertisement