• breaking
  • Chhattisgarh
  • 23 जुलाई को होगी छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका भर्ती परीक्षा, सहायक नोडल अधिकारी की हुई नियुक्त

23 जुलाई को होगी छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका भर्ती परीक्षा, सहायक नोडल अधिकारी की हुई नियुक्त

1 year ago
50

Chhattisgarh News: भर्तियां निकलते ही ठप हुआ छत्तीसगढ़ व्यापमं का सर्वर  अफसर बोले- सुधार जारी है - CG Vyapam server stalled after recruitment came  out the officer said improvement is going on

रायपुर, 19 जुलाई 2023/ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों पर भर्ती परीक्षा रविवाार 23 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12ः15 बजे तक जिले के निर्धारित 29 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के 11 हजार 804 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारी रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Social Share

Advertisement