• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रेमसाय सिंह टेकाम को कैबिनेट मंत्री का दर्जा : राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए

प्रेमसाय सिंह टेकाम को कैबिनेट मंत्री का दर्जा : राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए

2 years ago
45

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग की जिम्मेदारी,कैबिनेट मंत्री का रहेगा दर्जा - Channel India

रायपुर, 14 जुलाई 2023/  प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मरकाम के शपथ ग्रहण के बाद सीएम हाउस में मंत्रियों की एक बैठक रखी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बैठक ली है, जिसमें मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, गुरु रूद्रकुमार, शिव डहरिया और कवासी लखमा मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विभागों के फेरबदल को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई है।

सूत्रों के मुताबिक मंत्री रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से उनकी जिम्मेदारी कम की जा सकती है और ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही मोहन मरकाम को स्कूल शिक्षा विभाग के साथ सहकारिता विभाग भी दिया जा सकता है। इसके अलावा डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद संभव है कि टीएस सिंहदेव को भी किसी नए विभाग की जिम्मेदारी दी जाए।

Social Share

Advertisement