• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी के पास धर्मांतरण का टेप रिकॉर्डर, जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां बजाती है; अब छत्तीसगढ़ में भी बजेगा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी के पास धर्मांतरण का टेप रिकॉर्डर, जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां बजाती है; अब छत्तीसगढ़ में भी बजेगा

2 years ago
49

CM Bhupesh Baghel Will Buy 20 Quintals Of Paddy Per Acre From Farmer Chhattisgarh Assembly Election 2023 ANN | Chhattisgarh: चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल का किसानों पर बड़ा दांव! 1

रायपुर, 26 जून 2023/ छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी के बयानों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी के पास धर्मांतरण के अलावा कोई मुद्दा नहीं है, जहां-जहां चुनाव होता है। उन राज्यों में ये धर्मांतरण का राग अलापते हैं।

भूपेश बघेल ने कहा, उनके पास ऐसा टेप रिकॉर्डर है, जिसका बटन दबाने पर यही निकलता है। चाहे उत्तर प्रदेश हो, असम, कर्नाटक, झारखंड हो या फिर हिमाचल हो, जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां टेप रिकॉर्डर बजाया और अब छत्तीसगढ़ में भी चुनाव हैं तो यहां भी बजेगा।

भूपेश बघेल ने आगे कहा, इनके पास कोई योजना नहीं है। 10 साल से उनकी सरकार है हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने क्या किया केवल यह बताया कि लव जिहाद हो रहा है। धर्मांतरण हो रहा है। डर दिखा दिखा कर ये वोट लेना चाहते हैं। हिंदुओं को कुछ मिला नहीं लेकिन इनको सत्ता मिल गई। सरकार बनाने के लिए हिंदू को डराने का काम बीजेपी कर रही है।

 

Social Share

Advertisement