- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया आइइडी, बीडीएस ने किया निष्क्रिय
जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया आइइडी, बीडीएस ने किया निष्क्रिय
कोंडागांव, 25 जून 2023/ छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जवानों को क्षति पहुंचाने नक्सलियों नें आइइडी लगाया था। जिसे ग्राम बुनागांव के पास पुलिस की संयुक्त टीम ने आज रविवार को बरामद किया। वहीं मौके पर ही बीडीएस की टीम ने आइइडी को सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया। बात दें कि आइइडी निष्क्रिय करने से और जवानों की तत्परता से एक बड़े आत्मघाती हमले को होने से बचाया जा सका।
दरअसल, सीआरपीएफ, डीआरजी, जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम रविवार को नारायणपुर सड़क किनारे गश्त पर थी। उसी दौरान जवानों को ग्राम बुनागांव के पास सड़क से कुछ दूरी पर जमीन के ऊपर वायर निकला हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर कोंडागांव से नारायणपुर सड़क पर रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई और संयुक्त टीम के साथ बीडीएस टीम को भी इंवॉल्व किया गया। इसके बाद तत्काल संदेहास्पद जगह की तलाशी ली गई। जहां जांच में जमीन के अंदर 5 किलो का टिफिन बम वायर सहित बरामद हुआ। इसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय किया।
इसकी पुष्टि करते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि यह जानकारी सही है। गश्त पर निकली संयुक्त टीम ने टिफिन बम बरामद किया था, जिसे सावधानीपूर्वक निष्क्रिय किया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।