- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया फेम मशहूर गायक जाकिर हुसैन का हृदयाघात से निधन
अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया फेम मशहूर गायक जाकिर हुसैन का हृदयाघात से निधन
2 years ago
38
0
कोरबा, 21 जून 2023/ इंडियन आइडल फेम जाकिर हुसैन का हृदयाघात की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
कोरबा अंचल के प्रसिद्ध गायक कलाकार अमूल स्टार वाइस आफ इंडिया फेम मोहम्मद जाकिर हुसैन का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों में राज करने वाले जाकिर हुसैन परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे।
जाकिर हुसैन का हृदयाघात से निधन
बिलासपुर आये हुए जाकिर हुसैन का यहा अचानक उनकी तबीयत कुछ बिगड़ी और थोड़ी देर में अंतिम सांस ले ली। कुछ समझ पाते उसके पहले ही बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था। वह अपने पीछे पत्नी और बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।