• breaking
  • Chhattisgarh
  • किसानों को बारिश में हो रही देरी से नुकसान ना होने पाये, CM बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

किसानों को बारिश में हो रही देरी से नुकसान ना होने पाये, CM बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

2 years ago
39

भीषण गर्मी और बारिश में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री बघेल की पैनी नजर, अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था करने के साथ किसानों को नुकसान नहीं होने के ...

रायपुर, 19 जून 2023/ प्रदेश में पूरी गर्मी से लोग हलाकान हैं। गर्मी के तेवर अपने चरम पर हैं। इस बीच गर्मी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को भीषण गर्मी और बारिश में हो रही देरी को देखते हुए कड़े निर्देश दिए हैं।

इसी के साथ उन्होंने लू और भीषण गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को बारिश में देरी से नुकसान ना होने पाये।

आगामी 24 घंटे में मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में लू चलने और रात भी गर्म रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलग से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को पर्याप्त पानी पीने, प्यास नहीं लगने पर भी पीने की अपील की गयी है। इसके अलावा घर में बने शीतल पेय लस्सी, चावल पानी, नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का सेवन करने को कहा गया है।

Social Share

Advertisement