• breaking
  • Chhattisgarh
  • बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 283 पदों पर होगी सीधी भर्ती, तुरंत करें अप्‍लाई

बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 283 पदों पर होगी सीधी भर्ती, तुरंत करें अप्‍लाई

2 years ago
42

Know The 5 Free Apps for Job Alerts in India - Sentinelassam

रायपुर, 19 जून 2023/ अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रायपुर के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षित युवा इस जाब फेयर में शामिल होकर बिना परीक्षा दिए रोजगार पा सकते हैं।

यह जाब फेयर रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में 19 जून को सुबह 11 से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सीधे जिला रोजगार कार्यालय पहुंचकर जाब फेयर में आवेदन कर सकते हैं।

इस जाब फेयर में 8वीं के साथ 12वीं, स्नातक, आइटीआइ, फिटर, डिप्लोमा, एमबीए एवं बीटेक पास उम्‍मीदवार भी शामिल हो सकते हैं।

रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से गिन्नी फिलामेंट लिमिटेड मथुरा, मैक्स कारगो सर्विस रायपुर, विनय टेकएडु प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा भर्ती की जाएगी।

कैम्प के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 12वीं, स्नातक, आइटीआइ, फिटर, डिप्लोमा, एमबीए एवं बीटेक रखी गई है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा भ़र्ती किए जाने वाले पदों में मशीन आपरेटर, अप्रेन्टिसशिप, सेल्स फील्ड, यूनिट अटेंडेंट, बिलिंग एक्सीक्यूटिव एवं ड्राइवर इत्यादि के 283 से अधिक पद शामिल हैं।

उपसंचालक ने बताया, इस जाब फेयर में युवाओं की भर्ती साक्षात्‍कार के आधार पर की जाएगी। उम्‍मीदवार बिना परीक्षा दिए इसमें जाब पा सकते हैं।

Social Share

Advertisement