• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ राज्य के नए आबकारी आयुक्त IAS जनक पाठक ने पदभार ग्रहण करते ही किया पेंशन प्रकरण का निराकरण

छत्तीसगढ़ राज्य के नए आबकारी आयुक्त IAS जनक पाठक ने पदभार ग्रहण करते ही किया पेंशन प्रकरण का निराकरण

2 years ago
40

आईएएस जनक प्रसाद पाठक। - Dainik Bhaskar

रायपुर, 14 जून 2023/  छत्तीसगढ़ राज्य के नए आबकारी आयुक्त के पद पर आईएएस जनक प्रसाद पाठक ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान जनक पाठक द्वारा पदभार ग्रहण करने पर आबकारी आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।

जनक प्रसाद पाठक 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं। अभी तक वे आवास एवं पर्यावरण विभाग के अलावा वाणिज्य कर विभाग के विशेष सचिव थे। जनक प्रसाद पाठक को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

पदभार ग्रहण करने के दौरान बातचीत करते हुए IAS जनक प्रसाद पाठक ने कहा कि शासन ने उनको आबकारी आयुक्त के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है। वो इसका बखूबी निर्वहन करेंगे।

आते ही कर्मचारी हित में लिए निर्णय
आबकारी आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद पाठक ने लम्बित प्रशांत यादव के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण का निराकरण किया। साथ ही सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल और राजीव लोचन के पेंशन प्रकरण का भी निराकरण IAS पाठक द्वारा किया गया।

हाल ही में राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पद स्थापना आदेश जारी किया गया। इसके तहत IAS जनक प्रसाद पाठक को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।उनके पास आबकारी सचिव का भी चार्ज रहेगा। इसके साथ वे आवास और पर्यावरण विभाग के सचिव भी बने रहेंगे।

 

Social Share

Advertisement