- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा नवनिर्मित भवन का शिलान्यास भव्यता से संपन्न हुआ
छत्तीसगढ़ विधानसभा नवनिर्मित भवन का शिलान्यास भव्यता से संपन्न हुआ
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश के गणमान्य मंत्री गण अधिकारी गण की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
रायपुर 29 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा नवनिर्मित भवन का शिलान्यास नया रायपुर मंत्रालय के समीप 270 करोड़ रुपए की लागत से शिलान्यास किया गया। छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का निर्माण महानदी एवं इन्द्रावती भवन के मध्य के पीछे 51 एकड़ भूमि पर किया। नवीन भवन 52 हजार 497 वर्ग मीटर में होगा।
भवन में विधायकों की बैठक क्षमता के अनुरूप सदन का निर्माण एवं अध्यक्षीय दीर्घा, अधिकारी दीर्घा, प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष एवं उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य सचिव के लिए कक्ष, मीटिंग हॉल एवं स्टाफ कक्षों का निर्माण किया जाएगा।
नवीन भवन में विभिन्न समिति कक्षों का निर्माण, पुस्तकालय, एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधालय, पोस्ट ऑफिस, रेल्वे रिजर्वेशन काऊंटर एवं बैंक के लिए भी कक्षों का निर्माण होगा। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण, वृक्षारोपण सहित सौन्दर्यीकरण का कार्य किया।