• breaking
  • Chhattisgarh
  • दिनदहाड़े अपार्टमेंट के बाहर चलाई गोलियां, मचा हड़कंप

दिनदहाड़े अपार्टमेंट के बाहर चलाई गोलियां, मचा हड़कंप

2 years ago
52

RAIPUR BREAKING: दिनदहाड़े बैंक में चली गोली, ग्राहक के पैर में जाकर लगी, FIR दर्ज - TCP24 News

रायपुर, 11 जून 2023/  रायपुर के एक फ्लैट पर गोली चलाई गई है। रविवार को सभी लोग घर पर मौजूद थे तभी अचानक फायरिंग हुई। घबराए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है। अब मौके पर पहुंचकर अफसर इस कांड की जांच कर रहे हैं। जिस शख्स के घर में गोली मारी गई वो पेशे से अकाउंटेंट है। इस वारदात में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है।

रायपुर पुलिस की ओर से कहा गया- पंडरी थाना इलाके के VIP करिश्मा अपार्टमेंट के 5वीं मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है। किसी को चोट नहीं आई है। यह फ्लैट विजय पांडेय का है जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं। घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। अब मौके पर पहुंचे बैलिस्टिक एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं।

ये साफ नहीं हो सका है कि गाेली किसने और क्यों चलाई। सवाल ये भी है कि यह गोली बाहर से किसी के द्वारा किया गया एक्सीडेंटल फायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फायर है, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।

Social Share

Advertisement