- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सरपंच और पंचों के लिए 27 जून को होगा मतदान, यहां होना है निर्वाचन
सरपंच और पंचों के लिए 27 जून को होगा मतदान, यहां होना है निर्वाचन
रायपुर, 06 जून 2023/ रायपुर जिले में तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच और 22 ग्राम पंचायतों में खाली पदों पर पंच की नियुक्ति के लिए 27 जून को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों निर्वाचन की घोषणा की तारीख से परिणाम की घोषणा तक आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि नौ जून दोपहर तीन बजे तक है। 10 जून को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी 12 जून को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित करना और निर्वाचन चिन्हों का आवंटन 12 जून को किया जाएगा।
आवश्यक हुआ तो त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए 27 जून को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। मतों की गणना मतदान केंद्रों पर 27 जून को मतदान समाप्ति के बाद की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो तहसील या विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना 28 जून को दोपहर तीन बजे से होगी। परिणाम की घोषणा के साथ सारणीकरण विकासखंड मुख्यालय में 30 जून को सुबह नौ बजे किया जाएगा।
यहां होना है निर्वाचन
विकासखण्ड अभनपुर में ग्राम पंचायत गिरौला और जौदी में सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन होगा। तिल्दा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत भूमियां में सरपंच चुने जाने के लिए निर्वाचन होगा, जबकि आरंग विकासखण्ड में ग्राम पंचायत मुनरेठी, खोरसी, मजीठा, गौरभाठ, नारा में, अभनपुर विकासखण्ड में सोनपैरी, मदलौर, परसदा सोठ, तूता, खट्टी और भटगांव में, धरसीवां में बहेसर, बाना, सकारी, टेमरी, मुर्रा, नगरगांव में, तिल्दा विकासखण्ड में मोहरेंगा, तिल्दाडीह, गनियारी ग्राम पंचायतों में पंचों के लिए उप चुनाव होगा।