- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ओडिशा में एक और रेल हादसा, बरगढ़ में बेपटरी हुई मालगाड़ी
ओडिशा में एक और रेल हादसा, बरगढ़ में बेपटरी हुई मालगाड़ी
ओडिशा, 05 जून 2023/ ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट (Train Accident) के बाद 51 घंटों के भीतर ही रेलवे ने यातायात बहाल कर कर दिया। इस बीच एक और रेल हादसे की सूचना है।
बताया जा रहा है कि चूना पत्थर ले जा रही मालगाड़ी बरगढ़ जिले के मेदापाली के पास पटरी से उतर गई। मालगाड़ी डुंगरी चूना पत्थर खदान से चूना पत्थर लेकर बारगढ़ की एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक से पहिया टूटते ही ट्रेन की पांच बोगियां पलट गईं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले रविवार रात पहली मालगाड़ी को बालासोर में प्रभावित जगह से गुजारा गया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। उन्होंने गुजरती ट्रेन को नमन भी किया। इसके बाद सोमवार सुबह पहली यात्री ट्रेन भी गुजरी। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजरती, लेकिन रफ्तार बहुत धीमी रही।