• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीए, बीकॉम व बीएससी फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आवेदन 16 जून से

बीए, बीकॉम व बीएससी फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आवेदन 16 जून से

2 years ago
47

16 जून से शुरू हो रहा बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन की अन्य फर्स्ट ईयर कक्षाओं के लिए आवेदन, नहीं देने होंगे ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश ...

रायपुर, 02 जून 2023/  शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन की अन्य फर्स्ट ईयर कक्षाओं के लिए आवेदन 16 जून से भरे जाएंगे। इस बार भी ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। बारहवीं के नंबरों के आधार मेरिट तैयार कर प्रवेश दिए जाएंगे। वहीं दूसरी रविवि के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में संचालित पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस बार भी विवि से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 5 जून से फार्म भरे जाएंगे। राज्य में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से जुड़े करीब डेढ़ सौ शासकीय व अशासकीय कॉलेज हैं। रविवि यूटीडी के अलावा इससे संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए पिछली बार की तरह ही इस बार भी ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। रविवि के ऑनलाइन पोर्टल से इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए फार्म भरे जाएंगे। रविवि से ही कॉलेजों को प्रवेश के लिए छात्रों के नाम की लिस्ट दी जाएगी। इसके अनुसार संबंधित कॉलेजों में एडमिशन दिए जाएंगे। प्रवेश को लेकर विस्तृत निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

Social Share

Advertisement