• breaking
  • Chhattisgarh
  • वनरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्‍ट में दो अभ्‍यर्थियों ने तोड़ा उसैन बोल्‍ट का रिकार्ड! नतीजों पर भाजपा ने उठाए सवाल

वनरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्‍ट में दो अभ्‍यर्थियों ने तोड़ा उसैन बोल्‍ट का रिकार्ड! नतीजों पर भाजपा ने उठाए सवाल

2 years ago
42

वनरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्‍ट में दो अभ्‍यर्थियों ने तोड़ा उसैन बोल्‍ट का रिकार्ड! नतीजों पर भाजपा ने उठाए सवाल

रायपुर, 01 जून 2023/ वनरक्षक (फारेस्‍ट गार्ड) भर्ती परीक्षा के लिए 29 मई को हुए शारीरिक परीक्षा के नतीजे विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। नतीजे जारी होने के बाद विभाग के अफसरों पर ही सवाल उठ रहे हैं। छत्‍तीसगढ़ भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इंटरनेट मीडिया पर शारीरिक परीक्षा के नतीजों को पोस्‍ट किया है। साथ ही भाजपा नेता श्रीवास तंज कसते हुए लिखा है कि वनरक्षक बने ना बने ओलंपिक क्वालिफ़ाई तो हो ही गया।

दरअसल, वन विभाग ने वनरक्षक (फारेस्‍ट गार्ड) भर्ती परीक्षा के लिए हुए शारीरिक परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। जिसमें दो अभ्‍यर्थियों ने 200 मीटर की दौड़ क्रमश: 14.7 और 19.6 मिनट में पूरी की है। जोकि एक विश्‍व रिकार्ड है। बतादें कि 200 मीटर दौड़ में जमैका के उसैन बोल्‍ट के नाम विश्‍व रिकार्ड है। उसैन बोल्‍ट ने 19.9 सेकंड में 200 मीटर दौड़ पूरी कर विश्‍व रिकार्ड कायम किया है।

बतादें कि कवर्धा में वनरक्षक भर्ती परीक्षा की शारीरिक परीक्षा के नतीजों ने लोगों के होश उड़ा दिए। नतीजों के मुताबिक शारीरिक परीक्षा में दो अभ्‍यर्थियों ने 200 मीटर की दौड़ में जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड तोड़ दिया है। इसमें एक महिला अभ्‍यर्थी उर्मिता ने 200 मीटर की दौड़ 14.7 सेकंड में पूरी की, जबकि दूसरे अभ्‍यर्थी उज्‍जवल ने 200 मीटर की दौड़ 19.6 मिनट में पूरी विश्‍व रिकार्ड तोड़ दिया है।

बतादें कि विश्‍व में सबसे तेज दौड़ने का रिकार्ड जमैका के उसैन बोल्‍ट के नाम है। बोल्‍ट ने 2009 में बर्लिन विश्‍व चैपिंयनशिप में 19.9 सेकंड में 200 मीटर दौड़ पूरी कर स्‍वर्ण पदक जीता था।

 

Social Share

Advertisement