• breaking
  • Chhattisgarh
  • 2 जून को बस्तर में जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज, साढ़े 4 साल के कामों की होगी समीक्षा

2 जून को बस्तर में जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज, साढ़े 4 साल के कामों की होगी समीक्षा

2 years ago
39

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा, ठेठ अंदाज में स्वागत की तैयारियां, लेंगी अहम बैठक | Chhattisgarh Congress in-charge Kumari Selja Raipur Tour first time ...

जगदलपुर, 31 मई 2023/  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के लालबाग मैदान में 2 जून को कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों से विधायक और संभाग के कार्यकर्ता यहां जुटेंगे। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और PCC चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे। सरकार के साढ़े चार साल के काम की कामयाबी और कमियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही इस साल होने साले चुनाव की स्ट्रेटजी भी तैयार करेंगे।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में कहा जाता है कि अगर बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों को कोई भी राजनीतिक पार्टी जीत ले, तो उस पार्टी की सरकार बनाने का रास्ता खुल जाता है। वर्तमान में इन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। सरकार भी कांग्रेस की ही है।

अब कांग्रेस अपनी सीटों को बचाने और जीत बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। तो वहीं भाजपा इस सीटों पर जीत हासिल करने पर जोर लगा रही है। पिछले 4 दिनों से BJP के CG प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी बस्तर में ही डेरा जमाए बैठे हैं। चुनावी रणनीतियां बना रहे हैं।

कार्यकर्ता सम्मेलन में यह होगा

सरकार बने साढ़े चार साल का वक्त हो गया है। कामयाबी और कमियों की समीक्षा की जाएगी।

सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में योगदान और ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करने की प्लानिंग।

हर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के कामों को खंगाला जाएगा।

कुमारी सैलजा और CM भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

12 विधानसभा सीटों पर फतह हासिल करने बनेगी प्लानिंग। कई नए चेहरों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी।

 

Social Share

Advertisement