• breaking
  • Chhattisgarh
  • चुनावी साल में नक्सलियों के निशाने पर पॉलिटिशियन : बस्तर की सड़कों से गुजरने डर रहे BJP नेता, ओम माथुर भी हेलीकॉप्टर से करेंगे 7 जिलों का दौरा

चुनावी साल में नक्सलियों के निशाने पर पॉलिटिशियन : बस्तर की सड़कों से गुजरने डर रहे BJP नेता, ओम माथुर भी हेलीकॉप्टर से करेंगे 7 जिलों का दौरा

2 years ago
40

BJP leader om mathur said no face of CM in Rajasthan election 2023 PM Modi is face of country | राजस्थान में मुख्यमंत्री का नहीं होगा कोई भी चेहरा, PM मोदी है

जगदलपुर, 28 मई 2023/  छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल में बस्तर में नक्सली भी एक्टिव हो गए हैं। इसी साल नक्सलियों ने BJP के 4 नेताओं की हत्या कर दी है। साथ ही दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी वाहान को उड़ा दिया। जिससे अब भाजपाइयों में नक्सलियों का खौफ देखने को मिल रहा है। इसलिए BJP के दिग्गज नेता और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज से हेलीकॉप्टर के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू कर रहे हैं।

प्रदेश प्रभारी बनने के बाद ओम माथुर का यह दूसरा बस्तर दौरा है। हालांकि, इससे पहले वे 26 अप्रैल को सड़क मार्ग के माध्यम से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे थे। इसी दिन नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर में IED ब्लास्ट कर वाहन को उड़ाया था। जिसमें 10 DRG जवानों समेत एक सिविलियन की मौत हुई थी। इस घटना के बाद BJP के दिग्गज नेता बस्तर में एक जिले से दूसरे जिले और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने सड़क मार्ग से करने दर रहे हैं।

ओम माथुर रायपुर से सीधे सुकमा, फिर जगदलपुर, नारायणपुर और फिर दंतेवाड़ा समेत अन्य जिले हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे। वे 4 दिनों तक बस्तर में ही रहेंगे। बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति बनाएंगे। बताया जा रहा है कि, ओम माथुर के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था BJP पार्टी की तरफ से की गई है। 3 महीने पहले बस्तर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए मध्य प्रदेश की BJP सरकार ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाई थी। जिससे वे जगदलपुर से नारायणपुर गए थे।

Social Share

Advertisement