• breaking
  • Chhattisgarh
  • नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासत; कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में किया जल सत्याग्रह

नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासत; कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में किया जल सत्याग्रह

2 years ago
41

Raipur:नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासत; कांग्रेस ने मरीन ड्राइव में किया जल सत्याग्रह, देखें Video - Politics On New Parliament Building Inauguration, Cg Congress Did Water ...

रायपुर, 28 मई 2023/  नए संसद भवन के उद्घाटन पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रही है। आरोप-प्रत्यारोप का बाजार गर्म है। इसी क्रम में रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में जल सत्याग्रह किया गया।

कांग्रेसियों ने तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह किया। इस दौरान कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों न कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे हैं। ये संविधान और संसद का अपमान है। इसके विरोध में हमने ये विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर तालाब में खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ चुनाव जीतने ओर वोट लेने के लिए राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू का चयन किया था। इतना ही नहीं नए संसद भवन के शिलान्यास के समय भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था। ये देश और संसद का अपमान है। संसद देश का सर्वोच्च सदन है। राष्ट्रपति का पद संवैधानिक होता है, इसलिए नवनिर्मित संसद भवन का उद्धघाटन

राष्ट्रपति से कराना चाहिए था पर ऐसा न कर बीजेपी ने एसटी, एससी और ओबीसी विरोधी चेहरा उजाकर किया है।

Social Share

Advertisement