- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में गौठानों पर सियासत : BJP के “चलबो गौठान,खोलबो पोल’ अभियान के जवाब में कांग्रेस का “मेरा गौठान मेरा अभिमान” कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में गौठानों पर सियासत : BJP के “चलबो गौठान,खोलबो पोल’ अभियान के जवाब में कांग्रेस का “मेरा गौठान मेरा अभिमान” कार्यक्रम
रायपुर, 22 मई 2023/ छत्तीसगढ़ में इन दिनों गौठानों को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं। “चलबो गौठान खोलबो पोल’ अभियान के तहत जहां बीजेपी के तमाम नेता और विधायक गौठानों में जाकर सरकार की गोधन न्याय योजना की पोल खोलने में जुटे हैं, तो वहीं कांग्रेस ने इसके जवाब में “मेरा गौठान मेरा अभिमान’ पखवाड़े की शुरूआत कर दी है। इस कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर के गोकुल नगर गौठान से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने यहां गौ-सेवा और श्रमदान कर की। यूथ कांग्रेस ने सोमवार से प्रदेश के 10,000 से ज्यादा गौठानों में “मेरा गौठान मेरा अभिमान” (गौ सेवा पखवाड़ा) की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस 22 मई से 7 जून तक छत्तीसगढ़ के सभी गौठान में जाकर सेवा कार्य करेगी। यहां आकाश शर्मा ने गौठान समिति के साथ मिलकर श्रमदान किया गया और गौ-सेवा की गई। साथी गौठान में जो गोबर से उत्पन्न होने वाले वस्तुओं का निरीक्षण किया गया और महिला सहायता समूह का सम्मान किया गया।
उन्होने कहा की सीएम भूपेश बघेल की ये महत्वकांक्षी योजना सफल साबित हो रही है। जबकी बीजेपी नेताओं द्वारा जो जनता को भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि घोटालों में कुछ नहीं हो रहा उसमें बस केवल भ्रष्टाचार है। आकाश शर्मा ने कहा कि बीजेपी केवल गौमाता के नाम पर वोट मांगना जानती है उनकी सेवा करना नहीं। बीजेपी के इस अभियान से केवल गौठान समिति में काम करने वाली महिला स्व-सहायता समूहों को दुख पहुंचा है।