• breaking
  • Chhattisgarh
  • भूपेश सरकार कर रही बुजुर्गों का जतन, बुढ़ापे का सहारा बनी श्रमिक सियान सहायता योजना

भूपेश सरकार कर रही बुजुर्गों का जतन, बुढ़ापे का सहारा बनी श्रमिक सियान सहायता योजना

2 years ago
44

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना, हितग्राहियों के खाता में पैसा ट्रांसफर - its chhattisgarh

रायपुर, 22 मई 2023/ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो चुकें है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को पूरा करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया और इसका क्रियान्वयन करने ऐसी अनेक जनहितकारी योजनाएं बनाई गई जिससे किसानों, महिलाओं और युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से लाभान्वित किया। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिको की सहायता को लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना चालाई जाती है। जिसका लाभ प्रदेश के बुदुर्ग श्रमिको को दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन और अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु सीमा पूरी होने पर  20,000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।पहले इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10,000 की राशि प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 20,000 कर दिया गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को पंजीकृत होना आवश्यक है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि में वृद्धि करने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। वह सभी श्रमिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 2023 का उद्देश्य

मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
– इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को 20000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
– Mukhyamantri Shramik Siyan Sahayata Yojana: इसकी मदद से वह अपना बेहतर जीवन यापन कर सकते है।
– इस योजना के संचालन से श्रमिकों के आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
– Mukhyamantri Shramik Siyan Sahayata Yojana: यह योजना श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में भी कारगर साबित होगी।
– श्रमिकों द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के लाभ तथा विशेषताएं

– इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
– सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु सीमा पूरी होने पर ₹20,000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।
– पहले इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10,000 की राशि प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 20,000 कर दिया गया है।
– मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को पंजीकृत होना आवश्यक है।
– सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि में वृद्धि करने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
– वह सभी श्रमिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की पात्रता

– आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
– श्रमिक कम से कम 3 वर्ष से निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
– श्रमिक की आयु 59 या 60 वर्ष की होनी चाहिए।
– श्रमिक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

– श्रमिक कार्ड
– आधार कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– आयु का प्रमाण
– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
– जाति प्रमाण पत्र
– बैंक पासबुक
– स्व घोषणा प्रमाण पत्र आदि

 

 

Social Share

Advertisement