• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बोले – ‘गौशाला-गौठान में अंतर नहीं जानते बीजेपी नेता’, लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं, विदेशी कुत्ते रखते हैं,अब चुनाव आया तो गौठान जा रहे हैं

CM भूपेश बोले – ‘गौशाला-गौठान में अंतर नहीं जानते बीजेपी नेता’, लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं, विदेशी कुत्ते रखते हैं,अब चुनाव आया तो गौठान जा रहे हैं

2 years ago
41

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Slams Narendra Modi Govt Over Rahul Gandhi Disqualification Asks To Pass Resolution For Not Asking Questions On Gautam Adani | Exclusive: 'अडानी पर सवाल न पूछने के लिए

रायपुर, 22 मई 2023/  छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी नेता रोजाना गौठानों का दौरा कर रहे हैं। “चलबो गौठान खोलबो पोल’ अभियान के तहत तमाम बीजेपी के नेता गौठानों का दौरा कर वहां की हकीकत जनता के सामने लाने की बात कह रहे हैं। उनके इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है।

सीएम ने कहा कि इनको गौशाला और गौठान में अंतर समझ में नहीं आता और दूसरी बात यह है कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले, उनकी गाड़ियों में विदेशी कुत्ते रहते हैं, अब ये गाय और गरवा के बारे में क्या समझेंगे। चुनाव आ गया तब गौठान जा रहे हैं। उससे पहले नहीं गए थे।

सीएम ने कहा कि गौठान जा रहे हैं अच्छी बात है लेकिन कुछ अच्छे सुझाव देना चाहिए। जिसे हम भी अमल कर सकें। कुछ कमी या खामियां है उसको सुधार सकें। लेकिन 1 दिन गोढ़ी के गौठान में गए और बता दिया कि 13 करोड़ का घोटाला हो गया। सीएम ने कहा कि इनकी स्क्रिप्ट पहले से तय थी और फिर इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिया।

छत्तीसगढ़ के इस मॉडल को देश-दुनिया सराह रही- सीएम

सीएम भूपेश ने कहा मध्यप्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष आए थे तारीफ करके गए। केंद्रीय मंत्री सांसदों की टीम तारीफ करके गई। गुजरात की टीम आ गई, कितनी ही विधानसभा की टीम आ गई जो अध्ययन करके जा रही है और इनको भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।

Social Share

Advertisement