- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 25 मई को लगेगा मेगा जाब फेयर, अंत्योदय स्व-रोजगार योजना के आवेदन 31 मई तक
25 मई को लगेगा मेगा जाब फेयर, अंत्योदय स्व-रोजगार योजना के आवेदन 31 मई तक
रायपुर, 16 मई 2023/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 मई को मंगल भवन धरसींवा, जिला रायपुर में मेगा जाब फेयर किया जाना निर्धारित है। मेगा जाब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातकोत्तर एवं तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों की भर्ती की जाएगी। वैकेंसीज का विस्तृत विवरण जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के सूचना पटल पर उपलब्ध होगा।
रोजगार विभाग के उप संचालक ए ओ लारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा मेगा जाब फेयर में सम्मिलित होने के लिए नियोजकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नियोजक अपनी संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए उज्जवल सिंह भण्डारी, यंग प्रोफेशनल (मो० नं० 7999251606) से संपर्क कर सकते है। रजिस्ट्रेशन उपरांत नियोजकों को जाब फेयर में सम्मिलित होने प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
अंत्योदय स्व-रोजगार योजना के आवेदन 31 मई तक
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग अंतर्गत बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना संचालित है। छोटे-छोटे व्यवसायियों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को बैंक के माध्यम से ऋण प्रदाय कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधार किए जाने हेतु सहयोग किया जाना है। आवेदक किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे- बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, कोचिंग क्लासेस एवं स्वंय -सहायता समूह का लेखा संधारण, हेयर कटिंग सेलून, ब्यूटी पार्लर, चाय केन्टीन एवं नास्ता केन्द्र, योग शिक्षा, बच्चों की देख-भाल (झूलाघर) जैसे छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने के लिए अंत्योदय एवं आदिवासी योजनान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इसके तहत 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम दस हजार रुपये का अनुदान देय है, लेकिन ऋण राशि की अधिकतम सीमा बंधनकारी नहीं है। पात्र आवेदक कार्यालय कलेक्टर परिसर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर, कक्ष क्रमांक-34 से आवेदन पत्र प्राप्त व जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक निर्धारित है।