• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बघेल किसान के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यजंनों का चखा स्वाद

CM भूपेश बघेल किसान के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यजंनों का चखा स्वाद

2 years ago
52

छत्तीसगढ़ी व्यजंनों का चखा स्वाद, खाने में परोसी गयी मुनगा, रखिया बड़ी, लाल और कांदा भाजी, खट्टा जिमिकांदा और आम की चटनी | The taste of Chhattisgarhi cuisine ...

रायपुर, 15 मई 2023/   प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सोमवार को भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के गांव कडार पहुंचे यहां सीएम ने आम जनता से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम के तुरंत बाद सीएम किसान ढेलूराम साहू के घर भोजन के लिए पहुंचे।

साहू परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर अपने अतिथि सीएम भूपेश बघेल का तिलक-आरती, पुष्प-गुच्छ और शाल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने साहू परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। साहू परिवार ने मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ कान्दा और लाल भाजी, मुनगा-बड़ी,खट्टा जिमी कांदा,आलू परवल,कुम्हड़ा की सब्जी, पापड़, सलाद और विशेष रुप से सिलबट्टे में पिसी हुई कच्चे आम की चटनी भी परोसी गयी।

ढेलुराम साहू और उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री के उनके घर आकर भोजन करने पर बेहद खुश नजर आए मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए साहू परिवार को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को ढेलुराम साहू ने बताया कि उनके पास लगभग 3.5 एकड़ कृषि भूमि है। परिवार में दिव्यांग भाई सहित एक बेटा और उनका परिवार संयुक्त रूप से रहते हैं।परिवार के सदस्य खेती किसानी के अलावा अन्य मजदूरी का काम भी करते है। परिवार को शासन की विभिन्न योजना जैसे राशन वितरण, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं का फायदा मिल रहा है। भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में जिन घरों में सीएम ने भोजन किया अब उन्हे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास में भोज के लिए आमंत्रित करेंगे

भेंट मुलाकात में जिनके घर सीएम भूपेश ने भोजन किया उनको अब सीएम हाउस में भोज का न्यौता
कुछ दिनों में सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री उन सभी परिवारों को अपने निवास में आमंत्रित करेंगे, जिनके घर भोज के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे। सीएम ने बताया कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पूरा होने के बाद वे सबसे पहले वे उन परिवारों को मुख्यमंत्री निवास में बुलाकर भोजन कराएंगे, जिनके घर उन्होनें भेंट मुलाकात में खाना खाया था।

Social Share

Advertisement