• breaking
  • Chhattisgarh
  • राहुल की भारत जोड़ो यात्रा चुनावी परीक्षा में पास : कर्नाटक के 7 जिलों से गुजरी, यहां 72% सीटें जीती

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा चुनावी परीक्षा में पास : कर्नाटक के 7 जिलों से गुजरी, यहां 72% सीटें जीती

2 years ago
47

15 मई 2023/  कर्नाटक चुनाव के नतीजे साफ होते ही पूर्व सीएम सिद्धारमैया और हो सकने वाले सीएम डीके शिवकुमार ने राहुल और सोनिया को बधाई दी और उनके कंट्रीब्यूशन भी गिना दिए।

कर्नाटक चुनाव के नतीजे साफ होते ही पूर्व सीएम सिद्धारमैया और हो सकने वाले सीएम डीके शिवकुमार ने राहुल और सोनिया को बधाई दी और उनके कंट्रीब्यूशन भी गिना दिए।

कांग्रेस ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का एक बड़ा श्रेय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ के विमर्श में राहुल गांधी की पदयात्रा ही विजेता साबित हुई है। मालूम हो कि यह यात्रा कर्नाटक के जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी थी उनमें से 15 में कांग्रेस को जीत हासिल हुई। जनता दल (सेक्युलर) को 3 और भारतीय जनता पार्टी ने 2 सीट पर जीत दर्ज की हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में इन 20 सीट में से कांग्रेस को सिर्फ 5 सीट पर ही जीत मिली थी। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का यह भी मानना है कि इस यात्रा ने कर्नाटक में कांग्रेस के लिए ‘संजीवनी’ का काम किया और कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा किया, जो चुनावी जीत में मददगार रही।

कांग्रेस के मुताबिक, उसकी यात्रा कर्नाटक के 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी थी उनमें से 15 सीट कांग्रेस ने जीती है। इनमें बेल्लारी जिले की बेल्लारी व बेल्लारी शहर विधानसभा सीट, चामराजनगर जिले की गुंडुलपेट विधानसभा सीट, चित्रदुर्ग जिले की हिरियूर व मोलकालामुरू विधानसभा सीट और मांड्या जिले की मेलुकोट (सहयोगी), नागमंडगला और श्रीरंगपटना विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही मैसुरू जिले की नांनजनगौड़ व वरुणा, रायचूर जिले की रायचूर ग्रामीण विधानसभा सीट, तुमकुरू जिले की गुब्बी और सीरा विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है।

Social Share

Advertisement