- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर कोर्ट में पेश, जज के सामने कहा- ED कर रही प्रताड़ित, कर लूंगा खुदकुशी
शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर कोर्ट में पेश, जज के सामने कहा- ED कर रही प्रताड़ित, कर लूंगा खुदकुशी
रायपुर, 10 मई 2023/ छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ईडी की टीम ने बुधवार को कारोबारी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट में जज के सामने अनवर ढेबर ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी हैं। ढेबर ने जज के सामने कहा कि ईडी उन्हे प्रताड़ित कर रही है और सीएम और उनके परिवार के सदस्यों का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा और ईडी उसकी जिम्मेदार होगी।
कारोबारी अनवर ढेबर को 4 दिन की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही होटल कारोबारी नितेश पुरोहित को भी पेश किया गया है।
अनवर के समर्थन में कोर्ट में पहुंची भीड़
कोरोबारी अनवर ढेबर के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग कोर्ट परिसर में पहुंच गए, इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। कोर्ट परिसर में भीड़ की वजह से पुलिस ने यहां पहुंचे लोगों को बाहर ही रोक दिया। अनवर ढेबर को ईडी ने 5 दिन पहले ही हिरासत में लिया था। ईडी के द्वारा जारी किये गये प्रेस रिलीज में अनवर ढेबर को प्रदेश में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले से जुड़े हुए होने की बात कही गयी है।
अनवर ढेबर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई हैं इसलिए समर्थकों की भीड़ कोर्ट परिसर में लगी हुई है। इस लिहाज से यहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया को भी बाहर ही रोक दिया गया है।
2 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
बता दें कि ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को 5 दिन पहले हिरासत में लिया था। ईडी की जांच में पता चला था कि अनवर शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। उनके खिलाफ नकली शराब और शराब की पैकेजिंग समेत कई तरह के मामलों में फर्जीवाड़ा कर 2 हजार करोड़ के हेराफेरी का खुलासा ईडी ने किया था। हालांकि ईडी ने यह भी कहा था कि इस घोटाले में अकेले अनवर ही नहीं बल्कि कई अफसर और राजनेता भी शामिल है। फिलहाल जज ने दोनों पक्षों की दलिलों को सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।