• breaking
  • Chhattisgarh
  • CG बोर्ड एग्जाम 12वीं में विधि भोसले ने किया टॉप : 98.20 % अंक हासिल कर पाया पहला स्थान, साइंटिस्ट बनना चाहती है

CG बोर्ड एग्जाम 12वीं में विधि भोसले ने किया टॉप : 98.20 % अंक हासिल कर पाया पहला स्थान, साइंटिस्ट बनना चाहती है

2 years ago
53

98.20 परसेंट अंक हासिल कर पाया पहला स्थान, बड़ी होकर बनना चाहती है साइंटिस्ट | Vidhi Bhosle topped the Chhattisgarh 12th board exam by securing 98.20% marks, wants to become a scientist - Dainik ...

रायगढ़, 10 मई 2023/  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में रायगढ़ की बेटी विधि भोसले ने अपना परचम लहरा दिया है। विधि ने 98.20 परसेंट अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक की रहने वाली 12वीं की छात्रा विधि भोसले की सफलता से उनके माता-पिता, गुरुजन और शहरवासियों में खुशी का माहौल है।

विधि भोसले पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी की छात्रा है। रिजल्ट घोषित होते ही विधि के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया। रिश्तेदार और पड़ोसी भी घर पहुंचकर होनहार छात्रा को मिठाई खिला रहे हैं। फोन पर भी विधि और उसके पेरेंट्स को लगातार बधाईयां मिल रही हैं।

साइंटिस्ट बनना चाहती है विधि

12वीं की टॉपर विधि भोसले ने बताया कि बचपन से उसका सपना वैज्ञानिक बनने का है। वो भविष्य में एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती है। अपनी पढ़ाई के तैयारी के संबंध में विधि ने बताया कि वो साल के शुरुआत से ही तैयारी में जुटी हुई थी। रोजाना 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती थी। उसने कहा कि स्कूल में भी पढ़ाई का बहुत अच्छा माहौल था। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और भाई-बहनों को दिया है। विधि ने कम नंबर से पास होने वाले विद्यार्थियों को मैसेज दिया कि हताश होने की जरूरत नहीं है।

Social Share

Advertisement