• breaking
  • Chhattisgarh
  •  10 मई को घोषित होंगे CG बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, सबसे पहले यहां देखें रिजल्‍ट

 10 मई को घोषित होंगे CG बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, सबसे पहले यहां देखें रिजल्‍ट

2 years ago
55

CG 10th-12th Exam Result : 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा

रायपुर, 09 मई 2023/ छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल बुधवार 10 मई को घोषित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम  मंडल के सभागार में दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे।

यहां देख सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए दो लिंक प्रदान किए गए हैं, जिन पर क्लिक करके व रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके तहत www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in पर क्लिक करके जानकारी ले सकेंगे.

2023 में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा

बतादें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्‍तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।

बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को पूरी हो गई थी। परीक्षाओं के बीच में ही कापियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था। माशिमं मई के दूसरे पखवाड़े तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में जुटा है। पिछले साल भी 14 मई को दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था।

 

Social Share

Advertisement