• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश के गाली वाले वीडियो पोस्ट पर रमन बोले- सांत्वना के चक्कर में सफेद झूठ बोला गया, राष्ट्रीय बाल आयोग से कार्रवाई की मांग

CM भूपेश के गाली वाले वीडियो पोस्ट पर रमन बोले- सांत्वना के चक्कर में सफेद झूठ बोला गया, राष्ट्रीय बाल आयोग से कार्रवाई की मांग

2 years ago
50

रायपुर, 07 मई 2023/  प्रदेश में बजरंग दल और कांग्रेस के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। एक शिकायती पत्र भाजपा ने राष्ट्रीय बाल आयोग में भेजकर कार्रवाई की मांग की है। विशेष रूप से भूपेश बघेल ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। इसमें एक बच्चा उन्हें अपशब्द कहता है।

बीजेपी का दावा है कि इस वीडियो के पोस्ट किए जाने से बच्चे की पहचान उजागर हो गई। ये कहा कि बच्चा बजरंग दल का है, जबकि उसकी बजरंग दल से कोई वास्ता नहीं है। ऐसे में कांग्रेस का सन्तान उस बच्चे को खतरा हो सकता है। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश की मांग भाजपा ने अपने पत्र में राष्ट्रीय बाल आयोग से की है।

वीडियो रायपुर का ही है जिसे प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने पोस्ट किया था। प्रदेश में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की बात पर बवाल है। मौज-मस्ती पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी विरोध प्रदर्शन में वो अवयस्क भी शामिल था, जिसके लिए अपशब्द कहे गए थे।

Social Share

Advertisement