- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नेता प्रतिपक्ष ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश को लेकर कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश को लेकर कही ये बात
रायपुर, 05 मई 2023/ प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौमस का मिजाज बदला हुआ है। लगातार कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान ने किसानों की रबी फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है, जिसमें मुआवजे की मांग की है।
बेमौसम हुई बारिश से फसलों को नुकसान होने से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश को पत्र लिखकर कहा है कि मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से प्रदेश में रबी फसल को क्षति हानि पहुंची है। जिससे प्रदेश के किसान परेशान हैं। बरसात के कारण प्रदेश की रबी और सब्जी की फसल बर्बाद हुई है।
छग के किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री से नेता प्रतिपक्ष ने आग्रह किया है कि, मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से रबी फसल को हुए नुकसान, क्षतिपूर्ति, हानि की जांच कराकर किसानों के हुए फसल बर्बादी का उचित मुआवजा शीघ्र प्रदान करें।