- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रवीण तोगड़िया ने की CM भूपेश बघेल और योजनाओं की तारीफ, कहा- देश का पहला राज्य जहां राम वनगमन पथ बना
प्रवीण तोगड़िया ने की CM भूपेश बघेल और योजनाओं की तारीफ, कहा- देश का पहला राज्य जहां राम वनगमन पथ बना
बिलासपुर, 04 मई 2023/ बिलासपुर पहुंचकर मीडिया से चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया कहा कि, पूरे देश में हिंदुओं को खतरा है। देश में गौ-हत्या, धर्मांतरण और हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तारीफ में कहा, हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां राम वनगमन पथ पर काम हुआ है।
प्रवीण तोगड़िया को सरकार के गोधन न्याय योजना जैसे काम भी पसंद आए हैं। उन्होंने कहा, हिंदुओं के हित में किसी भी दल के नेता अगर काम काम करते हैं तो उसकी तारीफ होनी चाहिए। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या फिर किसी और दल से।
प्रवीण तोगड़िया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिए बिना कहा, मेरा स्पष्ट मानना है यह देश तो हनुमान जी का है और हनुमान जी की भक्ति सभी दल वाले करते हैं। सभी कांग्रेसियों के घर में भी हनुमान जी का चित्र होगा और भक्ति भी करते होंगे। लेकिन, हनुमान जी के नाम पर देश में हिंसा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कन्हैया का सिर किसने काटा, श्रद्धा के 35 टुकड़े किसने किए, कश्मीर में टारगेट किलिंग कौन कर रहा है। अभी यहां छत्तीसगढ़ और ओडिशा के संबलपुर में रामनवमी पर हिंदूओं को किसने मारा। ऐसे जिहादियों पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए।
भूपेश बघेल के बयान पर कसा तंज
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भूपेश बघेल के बयान पर तंज कसते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा, हिंदू तो उनका भूख बना है। जैसे बलात्कार करने वालों को सजा दी जाती है तो समझ में आता है। लेकिन, दुष्कर्म पीड़ित महिला को सजा की बात करना कहां का न्याय है।
प्रवीण तोगड़िया ने छत्तीसगढ़ सरकार के काम को सराहा
भूपेश बघेल की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राम पथ गमन का अच्छा काम हुआ है, जो पूरे हिंदुस्तान में किसी और जगह नहीं हुआ है। यहां गोधन के लिए भूपेश सरकार ने जो काम किया वो देश के किसी और दूसरे राज्य ने नहीं किया। किसानों के लिए भी भूपेश सरकार ने अच्छा काम किया है।
हिंदू खतरे में है…
प्रवीण तोगड़िया ने देश और हिंदुओं की स्थिति को लेकर कहा, पूरे देश में हिंदू खतरे में है। देश में गौ हत्या, धर्मांतरण और हिंदू पर हमला हो रहा है। हम चिंतित हैं कि रामनवमी पर ही हमले क्यों होते हैं, हिंदू ही क्यों मारा जाता है। ईद और मोहर्रम पर हमले कभी नहीं होते। अभी बचे हुए भारत में हिंदुओं को बचाने का संघर्ष चल रहा है।
गौ हत्या पर बने कानून
गौ हत्या को लेकर कहा गौ हत्या बंदी का कानून जब तक देश में नहीं होगा, गौ हत्या बंद नहीं होगी। यह कानून बनना ही चाहिए। जिस तरह धारा 370 हटाए, उसी तरह केंद्र सरकार गौ हत्या का कानून भी बनाए। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कहा, हिंदू समाज के लिए ये अलार्म चिंता का विषय है। हमारी बहन बेटियां लव जिहाद से सुरक्षित नहीं है, यह केरल फिल्म का संदेश है। आगे उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि, हिंदू राष्ट्र की कल्पना जिसमें कोई हिंदू भूखा, बिना रोजगार, बिना डॉक्टर नहीं रहेगा, किसानों को फसल के दाम मिलेंगे। ऐसी सोच प्रवीण तोगड़िया के हिंदू राष्ट्र की है।