• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने श्रीगणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को दी बधाई।

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने श्रीगणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को दी बधाई।

4 years ago
349

रायपुर 22 अगस्त 2020 भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के पर्व पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को सुख-शांति और समृद्धि के लिये बधाई शुभकामनाएं दी है।

डॉ चरणदास महंत ने कहा कि, गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश जी को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि का कारक माना जाता है. सच्चे मन और विधि पूर्वक भगवान गणेश जी की पूजा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है. कोई भी शुभ कार्य बिना गणेश जी के पूरा नहीं हो सकता है. इसीलिए सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की पूजा और स्तुति की जाती है. गणेश जी को प्रथम देव माना गया है।

डॉ महंत ने कहा कि, गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है। गणेशोत्सव के दौरान कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव एवं सावधानी रखने एवं शासन की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की प्रदेश वासियों से अपील की है।

मीडिया विभाग
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा

Social Share

Advertisement