• breaking
  • Chhattisgarh
  • मन की बात का धरना प्रदर्शन के जरिए होगा विरोध, कांग्रेस करेगी महंगाई की बात

मन की बात का धरना प्रदर्शन के जरिए होगा विरोध, कांग्रेस करेगी महंगाई की बात

2 years ago
62

कल रायपुर के 20 वार्डों में रैली,धरना प्रदर्शन के जरिए होगा विरोध | Rally in 20 wards of Raipur, protest will be through protest - Dainik Bhaskar

रायपुर, 29 अप्रैल 2023/  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड कल प्रसारित होने जा रहा है। इसे यादगार बनाने के लिए जहां बीजेपी बड़ी तैयारियों में जुटी है तो वहीं इसके जवाब में कांग्रेस ‘महंगाई पर बात’ करने जा रही है। रायपुर के 20 वार्डों में ये आयोजन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करेंगे,साथ ही रैली,धरना प्रदर्शन कर मन की बात का विरोध भी किया जाएगा।

शनिवार को संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने महंगाई पर बात के आयोजन को लेकर एक बैठक रखी, जिसमें प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गयी है।विकास उपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100वाँ एपिसोड बीजेपी बड़ा आयोजन कर मना रही है, जबकि आज की वास्तविक स्थिति में आमजन महंगाई की मार से जूझ रही है।

उन्होंने कहा कि 2014 से बीजेपी नरेन्द्र मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के विकास पर काम कर रही है, वहीं आमजन के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं आई है जिससे उन्हें सीधा लाभ हो सके। बल्कि लगातार नई-नई योजना लाकर उन्हें आर्थिक परेशानी झेलने को मजबूर किया गया है।

राजधानी के इन इलाकों से निकलेगी रैली

मन की बात वाले दिन यानी 30 अप्रैल को रायपुर में विकास उपाध्याय के नेतृत्व में 20 वार्डों में महंगाई पर बात होगी। जिसमें गोकुल नगर हनुमान मंदिर से रैली निकाली जाएगी जो कबीर चौक, विवेकानंद आश्रम, अग्रसेन चौक से, आमापारा, दुर्गा चबुतरा होते हुए डंगनिया पहुंचेगी। यहां से ये रैली खमतराई बाजार से मुर्रा भट्टी चौक, एकता नगर चौक, गुढ़ियारी, शीतला मंदिर कोटा, पहाड़ी चौक, हीरापुर बाजार,टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट, शीतला पारा रायपुरा बजार चौक तक निकाली जाएगी। जिसमें रैली और धरना प्रदर्शन के जरिए महंगाई के विरोध में कांग्रेस का ये प्रदर्शन होगा।

विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री 100 बार जनता से बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात वो सुन नहीं रहे हैं। बीजेपी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आमजन की समस्या के विषय पर महंगाई की बात आमजन के साथ का आयोजन कांग्रेसी कर रहे हैं। जिसमें आम जनता की जो पीड़ा है, जैसे- खाने का तेल, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल और अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की जो महंगी चीजें हैं, साथ में बेरोजगारी, देश के हर कोनें में कोरोना के बाद लोगों का काम छीना जा रहा है उस पर रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे।

 

Social Share

Advertisement