• breaking
  • Chhattisgarh
  • सोनिया को विषकन्या कहा…कांग्रेसी दर्ज कराएंगे FIR : CM भूपेश बोले-हर बार सोनिया गांधी को टारगेट किया जाता है, मोदी-शाह इस पर क्या कहेंगे

सोनिया को विषकन्या कहा…कांग्रेसी दर्ज कराएंगे FIR : CM भूपेश बोले-हर बार सोनिया गांधी को टारगेट किया जाता है, मोदी-शाह इस पर क्या कहेंगे

2 years ago
95

सोनिया गांधी को विष कन्या' कहने पर भड़के Cm भूपेश:बोले- बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया, जवाब दें Pm मोदी - Cm Bhupesh Reaction On Poison Daughter Regarding Sonia Gandhi -

रायपुर, 28 अप्रैल 2023/  कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या कहा जा रहा है, अब इस बयान पर मोदी और शाह क्या कहेंगे? इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा समझ में आ गया है। सीएम ने इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा FIR भी दर्ज कराने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करती है। उनके राष्ट्रीय नेताओं ने सोनिया गांधी के बारे में कितनी बार अनर्गल बातें कही हैं। बीजेपी को ही दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार है, लेकिन दूसरों के बोलने से तकलीफ होती है। जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान को लेकर वे देशभर में विरोध कर रहे हैं। फिर भी खड़गे ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन आज उनके विधायक सोनिया गांधी को विषकन्या कह रहे हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सर्प बताया था, स्मृति ईरानी कह रही हैं भले ही शब्द खड़गे के हो, लेकिन लेकिन विष गांधी परिवार का है। इस पर बघेल ने कहा की स्मृति ईरानी को गांधी परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता।

Social Share

Advertisement