• breaking
  • Chhattisgarh
  • दंतेवाड़ा नक्सली हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने CM बघेल से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

दंतेवाड़ा नक्सली हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने CM बघेल से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

2 years ago
52

Home Minister Amit Shah will come to Chhattisgarh Modi 20 will talk on the book CM Bhupesh invited Pola Teeja - छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, रायपुर में मोदी@20 किताब पर करेंगे

रायपुर, 26 अप्रैल 2023/ बुधवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली अटैक में मारे गए 10 जवान शहीद हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में 10 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक शाह ने स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री ने बघेल से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव मदद देगी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में 10 पुलिसकर्मी और एक चालक की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुई जब राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहा था। यह क्षेत्र राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित है। नक्सलियों ने माल ढुलाई वाली उस मिनी वैन को विस्फोट से उड़ा दिया जिसमें सुरक्षाकर्मी यात्रा कर रहे थे।

Social Share

Advertisement