- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बुलडोजर पॉलिटिक्स : बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मुख्यमंत्री का पलटवार,कहा- बीजेपी तय करे उनके नेता मोदी हैं या योगी
बुलडोजर पॉलिटिक्स : बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मुख्यमंत्री का पलटवार,कहा- बीजेपी तय करे उनके नेता मोदी हैं या योगी
रायपुर, 23 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ में चल रही बुलडोजर पॉलिटिक्स को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी को यह तय करना चाहिए कि उनके नेता पीएम मोदी है या फिर योगी। उत्तरप्रदेश की बुलडोजर पॉलिटिक्स का असर छत्तीसगढ़ के सियासत में भी चुनाव से पहले दिखाई देने लगा है।
बीजेपी नेता माफियाओं के खिलाफ यूपी में चल रहे बुलडोजर का समर्थन किया है और यह दावा भी कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो यहां भी अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर वाली कार्रवाई होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पीएम मोदी का जादू उतर रहा है। और अमित शाह का जादू खत्म हो चुका है। इसलिए योगी आदित्यनाथ इनके नेता हैं। बीजेपी को यह स्पष्ट करना चाहिए की मोदी और शाह की जोड़ी चलेगी या योगी की राजनीति चलेगी। उनको तय करना चाहिए की उनके नेता कौन हैं, योगी या फिर मोदी।