• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

2 years ago
64

रायपुर, 22 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ईद-उल-फितर की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

डॉ. महंत ने कहा कि, ईद-उल–फितर मुसलमानों का पवित्र त्यौहार है। ‘ईद-उल-फ़ित्‌र’ दरअसल दो शब्द हैं। ‘ईद’ और फितर’। असल में ‘ईद’ के साथ फितर’ को जोड़े जाने का एक ख़ास मक़सद है। वह मक़सद है रमज़ान में ज़रूरी की गई रुकावटों को ख़त्म करने का ऐलान। साथ ही छोटे-बड़े, अमीर-ग़रीब सबकी ईद हो जाना।

डॉ महंत ने अपने संदेश में कहा कि, ईद भाई चारे व आपसी मेल का त्यौहार है । ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं। यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह बताता है कि एक इंसान को अपनी इंसानियत के लिए इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

इस अवसर पर डॉ. चरणदास महंत ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया कि – वे प्रदेश में प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे के साथ ही छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें ।

 

Social Share

Advertisement