• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम भूपेश का योगी आदित्यनाथ पर निशाना: बोले- UP में खुलेआम बंदूक लेकर घूम रहे गुंडे, बाबा के सारे दावे गलत!

सीएम भूपेश का योगी आदित्यनाथ पर निशाना: बोले- UP में खुलेआम बंदूक लेकर घूम रहे गुंडे, बाबा के सारे दावे गलत!

2 years ago
59
CM bhupesh baghel reaction on Atiq Ahmed Shot Dead

17 अप्रैल 2023/  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद की खुलेआम हत्या कर दी जाती है। जो दावा यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे थे कि उत्तर प्रदेश में गुंडा का सफाया हो गया है। गुंडा यहां से भाग गए हैं, लेकिन देखने में आ रहा है कि जेल से बैठकर षड्यंत्र करके लोगों की हत्या कर रहे हैं। पुलिस वाले के घेरे में चारों तरफ पुलिस है और पत्रकार बनकर गोली दाग दिए। यह कैसे संभव है? ये तो पूरी तरह से नाकाम है। गुंडों खुलेआम बंदूक लेकर उत्तर प्रदेश में घूम रहे हैं और जो दावा कर रहे हैं वह बिल्कुल गलत है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। ये बातें सीएम ने रायपुर के महादेवघाट स्थित मेहर समाज के कार्यक्रम में कहीं।

 ‘दिल्ली में जाकर घेराव करें’

सीएम ने डीलिस्टिंग मामले में कहा कि ये जो आयोजनकर्ता है। उनको दिल्ली में जाकर बीजेपी का घेराव करना चाहिए।
15 साल में यह बात सामने नहीं आई, जब रमन सिंह सरकार में थे। आज डीलिस्टिंग की बात हो रही है। रैलियां निकाल रहे हैं, तो लोकसभा में पारित करें, कौन रोक रहा है। लोकसभा में ले जाए, सत्तापक्ष के 9 सांसद हैं, एक मंत्री हैं। वह लोग लोकसभा में यह मामला क्यों नहीं उठाते हैं। उन्होंने कहा कि डीलिस्टिंग का मामला कोई राज्य सरकार का नहीं है, केंद्र सरकार का है। भारतीय जनता पार्टी  लोगों को गुमराह कर रही है। अब उनके पास कोई मुद्दा बचा नहीं। इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। लोगों को अपने पास इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं।

‘लोग 10 तारीख का कर रहे इंतजार’

कर्नाटक में पूर्व सीएम के बीजेपी छोड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में धीरे-धीरे इसी तरह की माहौल बनता जाएगा। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री के मित्र उन्होंने पार्टी छोड़ दी, अपील किया फिर भी उन्होंने नहीं मानी। हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी खिसक गई। अब कर्नाटक की बारी है, वहां 40% कमीशन से लोग त्रस्त हैं। 10 तारीख का इंतजार कर रहे हैं, ताकि भ्रष्ट सरकार से निजात मिल सके।

‘एमपी में क्यों नहीं गई सीबीआई’

एक सवाल के जवाब में कहा कि विधायक घर में 6 करोड़ पकड़ा जाता है। ईडी आईडी क्यों नहीं जा रही है। मध्य प्रदेश में कितने व्यापमं का बड़ा कांड हुआ था। भर्ती में, उसमें ईडी, आईटी, सीबीआई क्यों नहीं जाती। सीबीआई जांच क्यों नहीं करती। हजारों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। लोगों का पैसा अदानी कंपनी में लगा है और आज तक के ईडी या सीबीआई उसे नोटिस तक नहीं दे रही है। उसके खिलाफ जो बोलते हैं, उन्हे दबा दिया जाता है, कुचल दिया जाता है।

सतपाल मलिक मामले में जवाब कौन देगा?

सीएम भूपेश ने कहा कि अभी-अभी जिस प्रकार से सतपाल मलिक ने जो आरोप लगाया है। एक भी प्रिंट मीडिया में मैंने ये खबर नहीं पढ़ा, कहीं नहीं छपा है। उसका आरोप का जवाब कौन देगा? ऐसी खबरों को दबा दिया जाता है या फिर जो बोलने वाले हैं, उसकी जुबान बंद कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेहर समाज की उन्नति और विकास के लिए लगातार  काम कर रही है। लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं। समाज के लोग योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

Social Share

Advertisement