• breaking
  • Chhattisgarh
  • हेट स्पीच प्रकरण पर कार्यकर्ताओं को नोटिस पर भड़की भाजपा, CM भूपेश बोले- कानून कर रहा है अपना काम

हेट स्पीच प्रकरण पर कार्यकर्ताओं को नोटिस पर भड़की भाजपा, CM भूपेश बोले- कानून कर रहा है अपना काम

2 years ago
68

Chhattisgarh:रमन सिंह ने Cm को बताया सोनिया का एटीएम, भड़के भूपेश बोले- माफी मांगें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई - Chhattisgarh Cm Bhupesh Baghel On Raman Singh Statement, Said ...

रायपुर, 16 अप्रैल 2023/ बिरनपुर मामले में हेट स्पीच के विवाद पर सियासी तलवारें खिंच गई है। बिरनपुर पर इंटरनेट मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस ने नोटिस दिया है जिससे भाजपा बिफर गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो समाज की सौहार्दता खराब करने की कोशिश करेंगे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बाडी लैंग्वेज से लेकर बयानों तक अगर हेट स्पीच का कोई सरगना है तो वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर राज्यपाल तक के लिए भी हेट स्पीच दी है। इनके मंत्री कवासी लखमा बच्चों को कुसंस्कार की शिक्षा देते हुए कहते हैं कि अगर नेता बनना है तो कलेक्टर एसपी का कालर पकड़ो। भाजपा के कार्यकर्ता और नेता, छत्तीसगढ़िया युवक की नृशंस हत्या के मामले में न्याय के लिए, उचित मुआवजा राशि के लिए अपने विपक्ष धर्म का निर्वहन करते हुए आवाज उठा रहे हैं तो सरकार उनके खिलाफ मामले दर्ज कराती है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हो रहा पालन : कांग्रेस

भाजपा नेताओं को नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन हो रहा है तो भाजपा नेता बौखला क्यों रहे हैं? पुलिस प्रशासन को हेट स्पीच देने वाले भाजपा नेताओं के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। बदजुबानी भाजपा नेताओं की पहचान बन चुकी है। उनकी जुबान पर लगाम लगाना जरूरी है। भाजपा नेता हमेशा उन्मादी हिंसा और दंगा फैलाने वाले बयानबाजी करते हैं। इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर सामाजिक समरसता को तोड़ने का षड़यंत्र करते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मंडल तक के कार्यकर्ताओं ने बिरनपुर की घटना के बाद प्रदेश के वातावरण को खराब करने के लिये सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट किया।

हत्यारे हाथ काटकर ले जा रहे, पुलिस का पता नहीं : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में युवक की हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद प्रदेश की पुलिस जितनी आज बेबस और लाचार है उतनी कभी नहीं रही। अपराधी दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या करके हाथ काट कर ले जाते हैं और पुलिस का कोई अता-पता नहीं होता।

भुवनेश्वर साहू दिलों में जिंदा रहेंगे : साव

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा है कि भुवनेश्वर साहू हमेशा छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। तहसील साहू संघ गुरुर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा कि जब तक भुनेश्वर साहू के सभी हत्यारों को सख्त सजा नहीं मिल जाती। तब तक भाजपा चैन से नहीं बैठेगी।

 

Social Share

Advertisement