- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार की ब्लड इन्फेक्शन से बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद करना पड़ा रेफर
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार की ब्लड इन्फेक्शन से बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद करना पड़ा रेफर
2 years ago
75
0
रायपुर/15 अप्रैल 2023/ पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरू की तबीयत बिगड़ गयी है। उन्हेें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला की पीएचई मंत्री रुद्र गुरु को पिछले हफ्ते भर से बुखार पीड़ित है। वे राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शुक्रवार को उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। उन्हें जानकारी मिली कि ब्लड इंफेक्शन की शिकायत के बाद एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर ट्वीट किया और कहा की टेलीफोन पर केबिनेट मंत्री गुरुरुद्र कुमार से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और शीघ्र उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री रूद्र आगे बेहतर इलाज के लिए दोपहर 12 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं।