- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरोना को लेकर CM भूपेश बघेल ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर की गयी चर्चा
कोरोना को लेकर CM भूपेश बघेल ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर की गयी चर्चा
2 years ago
62
0
रायपुर, 11 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर एक उच्च सरीय बैठक आज बुलाई ।जिसमें प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और रोकथाम के प्रबंधन की समीक्षा की गयी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं। सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में टेस्टिंग बढ़ाए जाने के लिए कहा है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा सीएम कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।