- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर नमन किया।
विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर नमन किया।
रायपुर, 11 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए किया नमन.
डॉ महंत ने कहा कि, सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर जी ने गुरु ग्रंथ साहिब के कई भजन लिखे. उनकी अन्य रचनाओं में 116 शब्द, 15 राग और 782 रचनाएँ शामिल हैं जिन्हें पवित्र सिख पुस्तक – ग्रंथ साहिब में भी सम्मिलित किया गया. उन्होंने ईश्वर, मानवीय संबंधों, मानवीय स्थिति, शरीर और मन, भावनाओं, सेवा, मृत्यु और गरिमा जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में भी लिखा था.
सिख परंपरा के अनुसार प्रकाश पर्व के दिन गुरुद्वारे में अरदास, प्रभात फेरी, भजन-कीर्तन, विशेष लंगर का आयोजन किया जाता है. सभी धर्मों के लोग खासकर सिख परिवार के सभी सदस्य गुरुद्वारे में मत्था टेकते हैं और प्रसाद के रूप में लंगर खाते हैं. इस दिन सभी वर्ग के लोग सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आते हैं और इसे पुण्य का काम माना जाता है.