• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेगी गर्मी : नमी कम होने से बढ़ेगा तापमान; कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेगी गर्मी : नमी कम होने से बढ़ेगा तापमान; कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

2 years ago
85

Chhattisgarh Weather Report: Heat And Temperature Increase In Chhattisgarh, Highest Temperature Recorded In Mungeli Ann | Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में सबसे अधिक तापमान दर्ज, एक-दो ...

रायपुर 09 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ में आज से गर्मी बढ़ने वाली है। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला अब शुरू हो जाएगा। बीते दिनों नमी की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई थी। लेकिन अब यह दौर थमने वाला है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और अंधड़ चलने की भी संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बादल छटने की वजह से नमी कम होगी और तापमान बढ़ेगा। कल से उत्तरी हवाओं का प्रभाव प्रदेश में बढ़ने वाला है, इसलिए धीरे-धीरे गर्मी बढ़नी शुरू होगी। इसके बाद जब पश्चिमी गर्म हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी तब तापमान तेजी से बढे़गा। लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का अहसास होगा।

अप्रैल महीने की शुरुआत से लेकर अब तक मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में नमी का आगमन निम्न स्तर पर लगातार हो रहा है। एक द्रोणिका तमिलनाडु से लेकर विदर्भ तक बनी हुई है। इन दोनों सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना है।

 

Social Share

Advertisement