• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम बघेल बोले : मोदी छत्तीसगढ़ की तारीफ कर रहे और BJP नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे

सीएम बघेल बोले : मोदी छत्तीसगढ़ की तारीफ कर रहे और BJP नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे

2 years ago
64

शराबबंदी पर भाजपा महिला मोर्चा के आंदोलन पर सीएम बघेल का पलटवार, कहा- पहले रमन सिंह से जाकर मांगे हिसाब... - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar ...

रायपुर, 07 अप्रैल 2023/  छत्तीसगढ़ में ये साल चुनावी है। केंद्र की पूरी नजर इस वक्त छत्तीसगढ़ में है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं की तारीफ कर चुके हैं। जिसमें पहला ट्वीट प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और दूसरा मिलेट मिशन के लिए था। जिसकी तारीफ पीएम मोदी ने मन की बात में की थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं को लेकर लगातार बीजेपी के नेता सवाल उठा रहे हैं।

इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि जो सही काम है उसकी तारीफ प्रधानमंत्री कर रहे हैं। नीति आयोग कर रहा है। और भी अनेक उपलब्धियां हैं।10 चिन्हित जिले जिसे सबसे पिछड़ा माना जाता था।उन जिलों में भी बहुत सारी उपलब्धियां मिली है। जिसका समर्थन नीति आयोग ने किया है। कल भी प्रधानमंत्री के कार्यालय से जो ज्ञापन आया था, उसमें आवास की संख्या,गैस सिलेंडरों की संख्या और नल कनेक्शन की संख्या थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी के लोग हल्ला कर रहे हैं कि नल जल योजना असफल है। आवास की स्थिति खराब है और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में 17 लाख लोगों को नल-जल मिला। 34 लाख लोगों को आवास मिल चुका है। 35 लाख लोगों को गैस सिलेंडर मिला है। यह सारी उपलब्धि पीएम बता रहे हैं और इसमें राज्य सरकार की उपलब्धिया भी है क्योंकि 50% राशि तो राज्य सरकार की है। एक तरफ छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को लेकर प्रधानमंत्री तारीफ कर रहे हैं और दूसरी तरफ यहां के बीजेपी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

BJP के कार्यकर्ता ही उन्हे जीतने नहीं देंगे

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सर प्रभारी नितिन नवीन लगातार बैठकें ले रहे हैं।पार्टी के कार्यकर्ताओं को डबल टारगेट मिला है 2023 भी जीतना है और 2024 भी। कार्यकर्ताओं को दिए इस टारगेट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे टारगेट कुछ भी दें लेकिन बीजेपी के लोग भी ये जान चुके हैं की अगर उनकी सरकार गलती से भी बन गई। तो उनका धान 20 क्विंटल नहीं खरीदा जाएगा। उसको 9000 रू प्रति एकड़ राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ नहीं मिलेगा।गोधन न्याय योजना बंद हो जाएगी। वे सब जान रहे हैं इसलिए बीजेपी गलती से भी नहीं आएगी। बीजेपी के कार्यकर्ता ही अपनी पार्टी को जीतने नहीं देंगे

Social Share

Advertisement