• breaking
  • Chhattisgarh
  • अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले- मदरसे में धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो स्‍कूलों में हिंदू धर्म की क्‍यों नहीं

अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले- मदरसे में धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो स्‍कूलों में हिंदू धर्म की क्‍यों नहीं

2 years ago
61

अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले- मदरसे में धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो स्‍कूलों में हिंदू धर्म की क्‍यों नहीं

रायपुर, 07 अप्रैल 2023/ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिक्षा नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, शिक्षा नीति में बदलाव होना चाहिए। उन्‍होंने कहा, मदरसे में जब धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की शिक्षा क्यों नहीं दी सकती। हमारी सनातन संस्कृति का जो इतिहास है, उसी तरह स्कूलों में शिक्षा दी जानी चाहिए। कान्वेंट स्कूल, मदरसा में धार्मिक शिक्षा दी जा रही है तो हिंदुओं के स्कूल में सनातन शिक्षा क्यों नहीं दे सकते।

ईसाई मिशनरी वाले स्कूलों में प्रार्थना हो सकती है। हिंदू खतरे में है। कहा जाता है हिंदू खतरे में तब होगा जब वो अपने धर्म से दूर जाएगा। स्कूलों में बताया ही नहीं जाता कि आचमन कैसे होगा आरती कैसे होगी, संविधान में कहा गया है कि बहूसंख्यक समाज अपनी धार्मिक शिक्षा स्कूलाें में नहीं दे सकते तो पहले तो इसे बदलना होगा।

हमें राम राज्य जैसा राष्ट्र चाहिए

हमें राम राज्य जैसा राष्ट्र चाहिए जहां हर आदमी सुखी रहे। केवल हिंदू राष्ट्र की बात कहने से कुछ नहीं होगा। पहले हिंदू राष्ट्र का प्रारूप तैयार होना चाहिए। कंस, और रावण के शासनकाल में भी जनता दुखी थी, केवल राम राज्य ही सर्वोत्तम था। ये बातें स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने कही।

17 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने कहा कि हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उस पर कुछ कहना संभव नहीं है, हमें राम राज्य बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

Social Share

Advertisement