• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीजापुर में फिर आईईडी ब्लास्ट : धमाके में CRPF जवान घायल

बीजापुर में फिर आईईडी ब्लास्ट : धमाके में CRPF जवान घायल

2 years ago
52

IED blast in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का हमला; CRPF के चार जवान घायल - Republic Bharat

बीजापुर, 30 मार्च 2023/ छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में इन दिनों नक्‍सलियों का उत्‍पात लगातार जारी है। ताजा मामला बीजापुर से सामने आया है, जहां नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम रवि कुमार है। जानकारी के मुताबिक घायल जवान के दाएं पैर के एड़ी और बांए हाथ में गंभीर चोट आई है।

दरअसल, नेलसनार थानाक्षेत्र के पंडेमुर्गा के नजदीक आइईडी ब्लास्ट हुआ। जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी चल रही है।

खबरों के अनुसार घायल जवान सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन में पदस्थ है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर ही और भी आइईडी प्लांट किए जाने की संभावना जताई है। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी और बीडीएस की टीम पहुंच गई है।

Social Share

Advertisement