- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CG में फिर डरा रहा कोरोना : रायपुर में 7 नए मरीज, दुर्ग में 4, एक्टिव केस 39; टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
CG में फिर डरा रहा कोरोना : रायपुर में 7 नए मरीज, दुर्ग में 4, एक्टिव केस 39; टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
रायपुर, 29 मार्च 2023/ देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना केस फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को रायपुर में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार रायपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17 हो गई है। वही दुर्ग में 4 मरीज मिलने के साथ प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 39 तक पहुंच चुकी है।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 1264 सैंपल की जांच की गई। इसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह संक्रमित लोग राज्य के 3 जिलों से है। जिसमें रायपुर के 7, दुर्ग के 4 और सरगुजा से एक मरीज सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 6 जिलों में एक्टिव मरीज हैं।अन्य जिलों में एक्टिव मामले शून्य हैं।
राजनांदगांव, रायगढ़, सरगुजा, बस्तर जैसे बड़े जिलों में कोरोना केस फिलहाल नियंत्रण में है। जबकि इसके विपरीत रायपुर में सर्वाधिक 17 कोरोना मरीज हैं। दुर्ग जिले में 10 संक्रमित व्यक्तियों के साथ दूसरे नंबर पर है। बिलासपुर में 7, कांकेर में 3, महासमुंद में 1,सरगुजा जिले में एक एक्टिव मरीज है। कोरोना से मंगलवार को एक भी मौत नहीं हुई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने नवरात्र पर्व पर लोगों को भीड़-भाड़ से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है।
राज्य महामारी नियंत्रक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि विभाग सैंपल की जांच में लगातार तेजी ला रहा है। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के अलावा पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जा रही है। जिससे वायरस के टाइप का भी पता चल सके। आगे उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड रोकथाम अनुरूप व्यवहार करें। हाई रिस्क मरीज जिसमें डायबिटीज, गर्भवती महिलाएं। इन्हें सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने में सावधानी रखनी होगी। सर्दी बुखार जैसे बीमारियों के लक्षणों में डॉक्टरी सलाह जरूर लें। प्रशासन ने तैयारियों के लिए अस्पतालों,जांच केंद्रों को निर्देश जारी किये हैं।