- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेशभर में NSUI गोठानों में मनाएंगे सीएम भूपेश का जन्मदिन
प्रदेशभर में NSUI गोठानों में मनाएंगे सीएम भूपेश का जन्मदिन
रायपुर। प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन मना रहे हैं. एनएसयूआई गोठानों में सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाएंगे, वहीं युवा कांग्रेस के नेता कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि मुखिया, किसान पुत्र भूपेश बघेल का जन्मदिन प्रदेश की जनता मना रही है. सीएम बघेल को अपना आशीर्वाद दे रही है.
सीएम बघेल ने ना केवल गौ माता का ख्याल रखा है, बल्कि गाय के मालिकों का भी विशेष ध्यान रखा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गौ-धन न्याय योजना लाकर किसान पुत्र सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के किसानों का और उनके परिवार का भविष्य उज्ज्वल कर दिया है.
एनएसयूआई छत्तीसगढ़ भी पूरे प्रदेश भर में उनके जन्मदिन को गोठान में जाकर एक जश्नन के रूप में मनाएगी. NSUI के कार्यकर्ता गोठान में किसान के साथ मिलकर भूपेश का जन्मदिन मनाएगी. गोठान में अपनी सेवा दे रहे लोगों का सेवा भी करेगी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस 23 अगस्त को मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेगी. यह आयोजन एक साथ पूरे प्रदेश के हर जिले मुख्यालय में किया जाएगा.
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी द्वारा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सादगी के साथ मुख्यमंत्री के जन्मदिन को मनाए और प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए कोरोना योद्धाओ का सम्मान करें.