- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सीएस मंडल को छह महीने का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा
सीएस मंडल को छह महीने का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा
रायपुर। मुख्य सचिव आरपी मंडल को एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है. राज्य सरकार ने कोरोना काल में प्रदेश की विपरित परिस्थिति का हवाला दिया है. सीएस मंडल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, 87 बैंच के आईएएस अधिकारी आरपी मंडल को छह महीने का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से करीबन महीने भर पहले भेजा गया है. इसमें कोरोना काल के दौरान प्रदेश की विपरित परिस्थितियों के साथ सीनियर अफसरों की कमी का हवाला दिया गया है. राज्य सरकार एक्सटेंशन की उम्मीद लगाए हुए है, क्योंकि इसके पहले गुजरात सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकीम को छह साल एक्सटेंशन देने के लिए इसी तरह का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया है.
लेकिन कुछ जानकारों का मानना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के लिए मंडल का एक्सटेंशन हासिल करना इतना आसान नहीं है. देश-प्रदेश में विपरित राजनीतिक स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि केंद्र एक्सटेंशन देने में आनाकानी कर सकता है, ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को विकल्प की तलाश करना पड़ेगा.