• breaking
  • Chhattisgarh
  • राहुल की संसद सदस्यता रद्द.. PCC चीफ बोले-केंद्र का षडयंत्र : CM भूपेश ने कहा-आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा ‘डरो मत’

राहुल की संसद सदस्यता रद्द.. PCC चीफ बोले-केंद्र का षडयंत्र : CM भूपेश ने कहा-आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा ‘डरो मत’

2 years ago
81

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर सीएम भूपेश बघेल की पहली टिप्पणी जानिए क्या कहा - Rahul Gandh Lok Sabha membership cancelled Bhupesh Baghel and Mohan Markam react

रायपुर, 24 मार्च 2023/   मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस ने गांधी मैदान में एकदिवसीय सत्याग्रह किया। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। उधर, लोकसभा ने राहुल की सदस्यता रद्दा करने का फैसला ले लिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें, आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”। इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है, यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में,जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह। वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा-राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार का षडयंत्र है, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

सीएम भूपेश ने राहुल की सदस्यता रद्द होने के बाद यह ट्वीट किया है।

हम गोरों से नहीं डरे..काले अंग्रेजों से क्या डरेंगे

सत्याग्रह में मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि हम कांग्रेसी हैं, गोरों से नहीं डरे तो काले अंग्रेजों से क्या डरेंगे। ऐतिहासिक गांधी मैदान में केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए हम यहां हैं। देश में जो हालात है,उसे आप सब समझ रहे हैं। राहुल गांधी की पदयात्रा समाप्त हुई और लोकसभा में प्रतिरोध जारी है। सत्याग्रह को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी संबोधित किया। उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाना साधा।

सीएम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता पक्ष लोकसभा नहीं चलने दे रहा है। राहुल गांधी को घेरने का प्रयास और परेशान करने की कोशिश हो रही है। सीएम ने कहा कि आज देश में दो ही मॉडल की चर्चा है। एक छत्तीसगढ़ और दूसरा गुजरात मॉडल है। छत्तीसगढ़ में मेहनतकश मजदूरों, किसानों की बात होती है। विधानसभा में 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में किसान मिठाई बांट रहे हैं, पटाखा फोड़ रहे हैं। किसान और कारोबारी खुश है। क्योंकि किसान की जेब में पैसा होगा तब व्यापारियों को मिलेगा । सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो हर वर्ग को लाभ होगा ये मेरा वादा है।

Social Share

Advertisement